Delhi Mahila Samridhi Yojana: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनावों में वादा किया था कि उसकी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा और 8 मार्च यानी महिला दिवस और सरकार के एक महीने पूरे होने पर महिलाओं के खाते में यह पैसे मिलने लगेंगे. यह वादा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में अपनी एक सभा में किया था. लेकिन सवाल है कि क्या आज से 3 दिन के अंदर महिलाओं के खाते में रुपये मिल पाएंगे या ये भी एक चुनावी वादा बनकर रह जाएगा.