मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के किनारे बसा शहर महेश्वर पर्यटन और कपड़े के कारोबार पर निर्भर है. लॉकडाउन के दौरान वहां के बुनकरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया था. ऐसे में वहां का होलकर राजपरिवार उनकी मदद के लिए आगे आया. यहां के बुनकरों के पास रखे करोड़ों रुपयों के कपड़े से मास्क बनाए जा रहे हैं. यहां आने वाले सैलानियों को बेहद कम कीमत पर इन मास्क को बेचा जाएगा. जरुरतमंदों को मुफ्त में भी मास्क दिए जाएंगे.