Weather Update: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। मराठवाड़ा में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जहां इस बार औसत से 102% अधिक बारिश हुई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोलापुर पहुंचे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि किसानों की हर संभव मदद की जाएगी। अब तक 31 लाख से अधिक किसान प्रभावित हो चुके हैं और करीब 150 गांव पानी में डूबे हैं।