Maharashtra Teen Jumps To Death: Pune में एक बच्चे ने क्यों लगाई 14वीं मंज़िल से छलांग?

  • 4:22
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2024
आपको 2016-17 के दौरान का वो दौर याद होगा जब “ब्लू व्हेल” नाम के एक गेम ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। ऐसा गेम, जो इसे खेलने वाले को आत्महत्या करने के लिए उकसाता था। एक बार फिर से भारत में एक ऐसे ही गेम ने दस्तक दी है.  जिसका शिकार हुआ है पुणे का एक 15 वर्षीय नाबालिग, जिसने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर आतम्हत्या कर ली. डिजिटल इंडिया के दौर में ऐसे गेम पर पाबंदी और कड़ी नज़र रखने की माँग उठ रही है!

 

संबंधित वीडियो