महाराष्ट्र में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा

  • 2:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2019
महाराष्ट्र में लंबे समय से जारी खींचतान के बाद विभागों का बंटवारा हो गया है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे को गृह विभाग मिला, जबकि कांग्रेस के बाला साहेब थोरात को राजस्व विभाग मिला. वहीं, वित्त मंत्रालय NCP के जयंत पाटिल के हिस्से में आया. इसके अलावा NCP के छगन भुजबल को जल संपदा और ग्राम विकास मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा उद्योग और खेल महकमा सुभाष देसाई के पास रहेगा. दूसरी तरफ कांग्रेस के नितिन राउत को PWD महकमा मिला है.

संबंधित वीडियो