Maharashtra Politics: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Politics) में हलचल मच गई है. राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को साथ आने का प्रस्ताव दिया है. मनसे प्रमुख ने कहा है कि महाराष्ट्र और मराठियों के अस्तित्व के आगे उद्धव और उनके झगड़े बहुत छोटे हैं. महाराष्ट्र बहुत बड़ा है. उनके लिए उद्धव के साथ आना और साथ में रहना कोई मुश्किल काम नहीं हैं. राज ठाकरे ने ये बात फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर के साथ किए पॉडकास्ट के दौरान कही.