महाराष्ट्र (Maharashtra) में महाअघाड़ी की राजनीति में आजकल भूचाल आया हुआ है. ऐसे में शरद पवार (Sharad Pawar) के ताजा बयान ने सियासी अटकलों को और हवा दे दी है. महाअघाड़ी को लेकर शरद पवार ने कहा कि हम साथ काम करें, यह इच्छा है, लेकिन इच्छा से क्या होता है. चुनाव के वक्त कई मुद्दे होते हैं. इसे लेकर अभी क्या कह सकते हैं. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि शरद पवार अनुभवी नेता हैं, इसलिए उनकी बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत है.