Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. इस बीच मंगवार शाम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच चल रही नाराजगी के बाद पहली बार यह मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने करीब 30 मिनट बातचीत की. कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम को लेकर चर्चा हुई.