शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे गुट) संजय राउत ने 05 जुलाई को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र को एक नया मुख्यमंत्री देखने को मिल सकता है क्योंकि बीजेपी को गठबंधन सरकार में अजित पवार को लाने की कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अजित पवार जैसे वरिष्ठ नेताओं को गठबंधन सरकार में लाकर एकनाथ शिंदे गुट को चुनौती दी गई है.