महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालय के तक़रीबन 150 कंप्यूटर लॉक हो चुके हैं। यानी उन कंप्यूटरों में दर्ज फ़ाइलों को खोला या पढ़ा नहीं जा सकता। जानकारों की मानें तो ये एक वायरस अटैक है, जिसके जरिए कंप्यूटर की फ़ाइल लॉक कर फिरौती वसूली जाती है, इसलिए इसका नाम ही लॉकी रैनसमवेयर है।