महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. जानकारी के मुकाबिक प्रमोशन में आरक्षण को रद्द किए जाने से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस नेता और ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत का कहना है कि महाविकास आघाडी सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत बनी है लेकिन जिस तरह सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण को रद्द करने का फैसला लिया है, कांग्रेस उसके खिलाफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों और अनुसूचित जनजाति के हक के लिए लड़ती रहेगी, आज कैबिनेट में भी मुद्दा उठाया जाएगा. मामले के सियासी आयामों को समझा रहे हैं सुनील कुमार सिंह.