Amit Shah Slams MVA: BJP के अधिवेशन में अमित शाह का MVA पर प्रहार, कही ये बात

  • 14:19
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2025

Amit Shah Slams MVA: शिरडी में महाराष्ट्र बीजेपी के अधिवेशन में गृह मंत्री अमित शाह ने महा विकास अघाड़ी को घेरा. अमित शाह ने कहा कि 1978 से शरद पवार ने धोखाधड़ी की राजनीति शुरू की, उसे जनता ने इस चुनाव में खत्म कर दिया है साथ ही जनता ने उद्धव ठाकरे को भी उनकी जगह दिखा दी महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के साथ INDIA गठबंधन के बिखरने की शुरुवात हो गई. गृह मंत्री ने कहा कि चुनाव के नतीजों ने साफ़ कर दिया है की असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की है और असली एनसीपी अजीत पवार की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को इतना मजबूत बनाना है की कोई हमारे साथ विश्वासघात ना कर सके