सिल्वर पॉम्फ्रेट को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य मछली घोषित किया, दुर्लभ मछली को बचाने की कोशिश

  • 1:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2023
सिल्वर पॉम्फ्रेट मछली को महाराष्ट्र में राज्य मछली घोषित किया गया है. इसके पीछे कहानी ये है कि अब ये मछली दुर्लभ होती जा रही है. महाराष्ट्र में काफी प्रसिद्ध मछली है. इसकी संरक्षण के लिए राज्य सरकार ने ये निर्ण लिया है. यह घोषणा महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने की है.