कभी मराठी वार तो कभी हिंदुत्व वार. कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन तो कभी उनका विरोध. कभी उत्तर भारतीयों पर हमले, तो कभी किसी उत्तर भारतीय को ही मनसे का महासचिव पद दे देना. राज ठाकरे की राजनीति... राजनीति के बड़े-बड़े पंडितों का सिर चकरा देती है. उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का इंजन अक्सर ट्रैक बदलता रहा है. अब वही राज ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उतर गए हैं. उनकी पार्टी 25 सीटों पर ताल ठोक रही है. आइए समझते हैं आखिर राज ठाकरे ऐन वक्त पर चुनावी मैदान में उतरकर महायुति और महा विकास अघाड़ी में किसका गणित खराब करेंगे.