वर्सोवा कोलीवाड़ा मुंबई की एक प्राचीन मछुआरा बस्ती है, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर और परंपरागत rich जीवनशैली के लिए जानी जाती है। यहां के लोग समुद्र पर निर्भर हैं, लेकिन तेजी से हो रहे शहरीकरण और बढ़ते प्रदूषण से इनकी आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है। साथ ही, बस्ती में बुनियादी सुविधाओं की कमी, तटीय कटाव, और विकास योजनाओं के कारण विस्थापन की चिंताएं भी बनी हुई हैं। चुनाव होने के चलते यहां के मछुआरे और जानकारों ने NDTV से अपनी समस्याएं साझा की