Maharashtra Elections 2024: Mahayuti ने 'एक हैं तो सेफ हैं' Advertisement से खेला बड़ा दांव! | Des Ki Baat

  • 26:42
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2024

PM Modi Ek Hain To Safe Hain Statement: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे के साथ पूरा जोर लगा दिया है...आज महाराष्ट्र के सभी अखबारों में 'एक हैं तो सेफ हैं' वाला नारा विपज्ञापन के तौर पर छपा...इस विज्ञापन में बीजेपी के साथ महायुति गठबंधन के सहयोगी शिवसेना एकनाथ शिंदे और एनसीपी अजित पवार का लोगो भी शामिल है...फ्रंट पेज पर आए इस विज्ञापन को लेकर तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं...साफ है कि बीजेपी इस संदेश को मजबूती से जनता के सामने रख रही है..

संबंधित वीडियो