Maharashtra Election: चुनावी महाभारत में Sharad Pawar और Ajit Pawar की लड़ाई में जनता किसके साथ?

  • 13:36
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2024

Maharashtra Election: यूं तो महाराष्ट्र में दो गठबंधनों की चुनावी जंग है जिसमें एक तरफ महाविकास अघाड़ी है तो दूसरी तरफ महायुति। इनमें दोनों तरफ एक एक शिवसेना है, एक एक एनसीपी है और उसमें वर्चस्व की लड़ाई है। ये चुनाव तय करेगा कि महाराष्ट्र में असली एनसीपी किसकी है- शरद पवार की या अजित पवार की। बड़ी बात ये है कि राज्य की 12 सीटों पर दोनों दल आमने सामने हैं। लेकिन सबसे रोमांचक मुकाबला बारामती में होने जा रहा है, जहां अजित पवार का मुकाबला उनके सगे भतीजे युगेंद्र पवार से होगा।

संबंधित वीडियो