Maharashtra Election Results: महायुति ने दिखाई 'महा-पावर', NDA की 'सुनामी' में उड़ गया MVA

  • 19:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 23, 2024

Maharashtra Election Results:महाराष्ट्र (288 सीटें) चुनाव के रुझानों में एनडीए को तीन चौथाई यानी बंपर बहुमत मिल गया है. एनडीए रुझानों में 219 सीटों पर और MVA  गठबंधन 57 सीटों पर आगे चल रहा है. झारखंड में INDIA गठबंधन को बहुमत मिल गया है. INDIA गठबंधन 49 और एनडीए 31  सीटों पर आगे चल रहा है. महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दम पर सबसे ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. इन रुझानों के नतीजों में बदलने के बाद कह सकते हैं कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे. यूपी की बात करें तो वहां भी बड़ा खेला हो गया है. 9 में से 6 सीटों पर बीजेपी+ आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है. पंजाब की चार में से 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं, NDTV के Editor In Chief Sanjay Pugalia का विशलेषण.

संबंधित वीडियो