Supreme Court On EVM: मंगलवार के दिन सुप्रीम कोर्ट ने EVM के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने वाली जनहित याचिका खारिज कर दी । पर वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर व्यापक अभियान चलाएगी । ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बैलेट पेपर से चुनाव होते तो महाराष्ट्र का नतीज कुछ और होता या फिर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल जमीनी सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते ? क्या 100 फीसदी VVPAT पर्चियों का मिलान EVM के साथ होना चाहिए ? विपक्ष की EVM पर सवाल उठाने के पीछे की रणनीति क्या है ? क्या ये मांग जायज है या सिर्फ सियासी तमाशा ? आज EVM बनाम बैलेट पेपर विवाद पर NDTV Election Cafe में विस्तार से हुई चर्चा ।