NDTV Election Cafe. दिल्ली चुनाव में वादों का पिटारा खुल गया है । AAP और कांग्रेस के बाद आज बारी बीजेपी की थी । बीजेपी ने आज दिल्ली के लिए अपने संकल्प पत्र का पहला भाग पेश किया । बीजेपी ने सरकार बनने पर महिलाओं के लिए प्रतिमाह 2500 रुपए का वादा किया । इसके पहले महिलाओं के लिए AAP प्रतिमाह 2100 रुपए और कांग्रेस प्रतिमाह 2500 रुपए का वादा कर चुकी है । साथ ही बीजेपी ने कहा है कि AAP सरकार की फ्री योजनाओं को जारी रखेंगे । सवाल उठता है कि जब सभी पार्टियां एक जैसे वादे कर रही हैं तो मतदाता किस पर यकीन करेंगे ?? दिल्ली की जनता किस मुद्दे पर वोट करेगी ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा