Maharashtra Election 2024: Candidate List जारी होने के बाद Ticket न मिलने पर Party क्यों बदल रहे हैं नेता?

  • 3:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2024

Maharashtra Seat Sharing: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है लेकिन सीटों के बंटवारे का पेंच इस कदर फंसा है कि सीटों की अदला बदली ही नही उमीदवारों की भी अदलाबदली करनी पड़ रही है। जैसे जैसे उमीदवारों की सुचि जारी हो रही है वैसे वैसे टिकट ना पाने वाले पाला बदलने लगे हैं। हैरानी की बात है कि हर बार जहाँ बीजेपी में इनकमिंग होती दिखती है वहीं इस बार आउटगोइंग ज्यादा बढ़ गई है।

संबंधित वीडियो