महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को दोपहर बाद औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद उद्धव (Uddhav Thackeray) ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं पहली बार राज्य सचिवालय में हूं. मैंने सचिवों के साथ बैठकी और एक दूसरे से परिचित हुए. मैंने उन्हें करदाताओं के पैसों का सही से इस्तेमाल करने का निर्देश दिया और कहा कि उसे बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'मैंने आरे मेट्रो कार शेड (Aarey Metro Car Shed) निर्माण के काम को रोकने आदेश दिया है. मेट्रो का काम नहीं रुकेगा लेकिन अगले निर्णय तक आरे के जंगलों का एक पत्ता भी नहीं काटा जाएगा.' ठाकरे ने कहा, 'मैं राज्य का ऐसा पहला मुख्यमंत्री हूं जो मुंबई में पैदा हुआ. मेरे दिमाग में यही चलता रहता है कि मैं इस शहर के लिए क्या कर सकता हूं.'