Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. महाराष्ट्र की महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी CM बनाए गए हैं. गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण के बाद फडणवीस ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो अलॉटमेंट पर अपनी राय दी. फडणवीस ने कहा, ''मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. महायुति सरकार(BJP+शिंदे गुट+अजित पवार) में किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा, ये तीनों मिलकर तय करेंगे. मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा आखिरी फेज में है. पिछली सरकार में मंत्रियों के काम का आकलन किया जा रहा है. आगे उसी आधार पर निर्णय लिया जाएगा."