हरिद्वार में महाकुंभ की शुरुआत 14 जनवरी के मकर संक्रांति के स्नान के साथ हो रहा है. महाकुंभ की शुरुआत मकर संक्रांति के स्नान से लेकर 27 अप्रैल के चैत्र पूर्णिमा स्नान तक चलेगा. इस दौरान 11 फरवरी को मौनी अमावस्या, 16 फरवरी को बसंत पंचमी, 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा, 11 मार्च को महाशिवरात्रि को पहला शाही स्नान, 12 अप्रैल को चैत्र अमावस्या को दूसरा शाही स्नान, 14 अप्रैल को तीसरा और 27 अप्रैल को चौथा शाही स्नान होगा. इस बार ग्रह गोचर के चलते हरिद्वार में 12 साल के बजाए 11 साल में ही महाकुंभ लग रहा है जिसे अदभुद माना जा रहा है. पिछली बार 2010 में हरिद्वार में महाकुंभ लगा था.