हरिद्वार महाकुंभ की शुरुआत मकर संक्रांति स्नान के साथ हुई. लेकिन कोविड-19 की वजह से कुंभ मेले की तैयारियां पूरी तरह से नहीं हो पाई. बावजूद मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे. हालांकि कोरोना की वजह से कुंभ मेले को घटाकर डेढ़ महीने कर दिया गया है. कुंभ मेले में चिंता की बात यह दिखी की मेला प्रशासन कोविड-19 को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिखा. लोग भीड़ में बिना दूरी बनाए रखे आते जाते दिखे. यही नहीं स्नान के समय भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया. मेले में कुछ लोग ऐसे भी दिखे जो बिना मास्क के थे. हालांकि मेले के आईजी ने कहा कि स्नान के समय नियमों का पालन करवाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. फिर भी हम बिना मास्क वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement