आज मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगाई गई. इसके साथ ही महाकुंभ भी शुरु हो चुका है. इस बार ग्रीन गंगा थीम रखी गई है, इसमें प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद गंगा के घाटों पर गंदगी फैल रही है. इस बीच गंगा के घाटों की सफाई का बीड़ा एक 70 साल के बुजुर्ग सुभाष चंद्र ने उठाया है. वो बिना पैसों के सुबह से ही घाटों की सफाई में जुट जाते हैं.