Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में इस बार एक बाल नागा साधु सबके आकर्षण का केंद्र है। गोपाल गिरी नाम के बाल नागा की उम्र महज़ 8 साल है। प्रयागराज में कड़कड़ाती ठंड में बिना कपड़ों के शरीर पर भस्म लगाए श्मशान घाट पर आग तापने बैठे गोपाल बताते हैं कि क़रीब चार साल पहले उनके माता पिता ने उन्हें अपने गुरु को दान में दे दिया था। साधुओं की संगत में आकर अब वो मोह माया से दूर हैं। गोपाल कहते हैं कि उन्हें घर की याद आती है। कभी कभी मां मिलने भी आ जाती हैं लेकिन अब उनकी दुनिया यही साधुओं का संसार है।