Maha Kumbh 2025 एक ऐसा अद्ङृभुत मेला है जहां 40 से 45 करोड़ लोग जुटेंगे .. त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे ..मोक्ष , आध्यात्मिक मोक्ष , पाप से मुक्ति की ङावना से करोड़ों लोगजुटेंगे कई शाही स्नान होंगे .. रंग बिरंगे अखाड़े आ रहे हैं.. उनकी शाही सवारियां निकलेंगी .. टेंट की नगरी बसी है ।