Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सबसे ज़्यादा आकर्षक नागा साधु लगते हैं। नागा साधु का जीवन कैसा होता है, कैसे नागा साधु बनते हैं, कुंभ में और कुंभ के बाद नागा कैसा जीवन जीते हैं, क्या वो हमेशा बिना कपड़ों के रहते हैं या कपड़े पहन लेते हैं, किस तरह की साधना नागा बनने के लिए करनी होती है? ऐसे तमाम सवालों का जवाब नागा बाबा ने NDTV से बातचीत में दिया। बाबा कहते हैं कि नागा कभी टेंशन नहीं लेता। गुरु की 12 साल सेवा करने के बाद ही नागा बन सकते हैं। इस दौरान अगर गुरु खाई में कूदने को कहे तो सो खाई में कूद भी जाते हैं। कमल गिरी नाम के साधु और उनके गुरु श्मशान घाट पर भभूत लगाकर धूनी रमाए बैठे अपने जीवन, अपनी दिनचर्या और साधु की सोच को लेकर खुलकर बात की। #