Maha Kumbh 2025: प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ (Maha Kumbh) अब समापन की ओर है. शिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ का समापन होने जा रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र डुबकी के लिए पहुंचे रहे हैं. प्रयागराज ही नहीं देश के बाकी धामों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है. आज करीब ढाई करोड़ लोगोें के स्नान करने की अनुमान लगाया जा रहा है.