Maha Kumbh 2025: अखाड़ों की दिव्य झांकी... आस्था की डुबकी... देखिए NDTV पर महाकुंभ की दुनिया!

  • 21:02
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2025

Kumbh Express: महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर तीसरा अमृत स्नान जारी है. एक एक कर अखाड़े स्नान के लिए जा रहे हैं. हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लिए और जयघोष करते हुए साधु-संत स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. इस बीच, लखनऊ में अपने आवास पर सीएम योगी (CM Yogi) ने वॉर रूम बना रखा है और वहीं से पूरे महाकुंभ की मॉनटरिंग कर रहे हैं...मौनी अमवास्या के हादसे पर इस बार सीएम योगी खुद एक्टिव हैं.

संबंधित वीडियो