Maha Kumbh 2025: महाकुभ के लिए साधुओं और सतों के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला जारी है... मेला क्षेत्र में तरह तरह के... अजब गजब वेश-भूषा वाले साधु-संत पहुंच रहे हैं... इन्हीं में एक हैं एंबेसडर बाबा... इनका असली नाम तो महंत राजगिरि है... लेकिन दुनिया इन्हें एंबेसडर बाबा के नाम से जानती है... क्योंकि बाबा भले ही मोहमाया त्यागने का दावा करते हों... लेकिन अपनी 50 साल पुरानी एंबेडसर को नहीं छोड़ पाए.