Maha Kumbh 2025: Chhattisgarh के कलाकारों ने बनाई गंगा को नुकसान न पहुंचाने वाली अद्भुत मूर्तियां

  • 2:55
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2025

Prayagraj Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में छत्तीसगढ़ से आए कलाकार मूर्तियां बना रहे है...ये मूर्तियां साध्वी ऋतंभरा के आश्रम में लगाई जायेंगी..इनमें नौ दुर्गा, गणेश जी, नौ ग्रह समेत कुल 29 मूर्तियां बन रही हैं। इनकी खासियत ये है कि ये तैयार होने के बाद दिखने में बेहद खूबसूरत होंगीं तो वहीं जब इनका विसर्जन होगा तो ये गंगा जल को नुकसान नहीं करेंगी..एनडीटीवी ने मूर्ति बनाने वाले कलाकारों से बात की... 

संबंधित वीडियो