यूपी में मैगी के अंदर 7 गुना ज्यादा लेड यानि शीशा पाए जाने के बाद इसके एक पूरे बैच को बाज़ार से वापस लिया गया है। भारत सरकार की सेंट्रल फूड लैबोरेट्री की जांच में ये पाया गया। एक्सपर्ट्स की कहना है कि इतनी ज्यादा लेड का लगातार इस्तेमाल करने से बच्चों की सीखने की क्षमता खत्म हो सकती है।