महाराष्ट्र के मदरसों को अब दस लाख रुपये सालाना अनुदान मिला करेगा, कुछ मौलाना घबराए

  • 2:16
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2023
महाराष्ट्र के मदरसों को अब दस लाख रुपये सालाना अनुदान मिला करेगा. ये फैसला महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने किया है. जाकिर हुसैन मदरसा आधुनिकरण योजना के तहत हर मदरसे को ये मदद दी जाएगी. हालांकि मदरसों को इसका लाभ लेने के लिए सरकार की शर्ते माननी होंगी. कुछ मौलानाओं को डर है कि अगर सरकार से मदद ली तो उसका दखल मदरसों में बढ़ जाएगा.