मध्य प्रदेश में लोकतंत्र का मजाक उड़ा गया. सागर जिले की जैसीनगर ग्राम पंचायत में 20 वार्ड हैं. 10 वार्डों में से महिला पंच चुनकर आई लेकिन शपथ ग्रहण में सिर्फ 3 महिला पंच शामिल हुई. बाकियों के पति, देवर और पिता शपथ लेने पहुंचे और उन्हें शपथ दिला भी दी गई. यही हाल अन्य जगहों पर भी देखने को मिला है.