मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंज बासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल में सोमवार को धर्मांतरण के मामले को लेकर नागरिकों का गुस्सा स्कूल पर फूटा. इस दौरान स्कूल पर पथराव किया गया और तोड़फोड़ भी की गई. गुस्साए लोगों ने हंगामा कर प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया है. पिछले दिनों सेंट जोसेफ स्कूल के आठ बच्चों के धर्मांतरण का मामला सामने आया था.