मध्यप्रदेश के श्योपुर में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे. वहां लोगों में इतना आक्रोश था कि वे केंद्रीय मंत्री के काफिले को देखते ही आक्रोशित हो गए और मंत्री व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने केंद्रीय मंत्री सहित प्रशासन की गाड़ियों पर कीचड़ फेंक दिया.