मध्य प्रदेश के इंदौर में ईंट-भट्टे पर काम करने वाले कई मजदूर साइकिल से ही अपने गांव को निकल पड़े हैं. सीमा से सटा गांव ललितपुर यहां से 500 किलोमीटर दूर है. संकट की इस घड़ी में भट्टा मालिकों ने मजदूरों को बगैर पैसे दिए वहां से भगा दिया. इन मजदूरों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. बच्चों को साइकिल पर बैठाकर यह मजदूर निकल पड़े हैं 500 किलोमीटर के सफर पर.