मध्‍य प्रदेश : बैंड-बाजे से निकाली गई गाय की अंतिम यात्रा, लोगों ने ओढ़ाईं 100 से ज्‍यादा साड़ियां | Read

  • 0:31
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2022
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शाजापुर के भंवर सिंह खिंची के यहां 20 वर्षों से रानू गाय को पाला जा रहा था. गाय की मौत पर परिवार और पूरे मोहल्ले ने हिंदू रीति रिवाज से उसे 100 से ज्यादा साड़ियां ओढ़ाई और पूजा की गई. नगरपालिका की गाड़ी में बैंड-बाजे के साथ शवयात्रा निकाली गई और जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर गाय के शव को दफनाया गया.

संबंधित वीडियो