कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के सागर जिले में तैयारी शुरू हो गई है. सागर (Sagar) जिले का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर गढ़ाकोटा में बनाया गया है. कोरोना की तीसरी लहर आने पर छोटे बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई गई है. डॉक्टरों की सलाह व सुझावों के बीच लोकनिर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा में पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर तैयार करा लिया है.चिल्ड्रन कोविड सेंटर गढ़ाकोटा में 10 पलंग तैयार किए गए हैं.