सीहोर : बैलों की जगह बेटियों का हल में इस्तेमाल करने पर मजबूर किसान

  • 2:19
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2017
मध्यप्रदेश के सीहोर के नसरुल्लागंज से किसानों की बदलाही की एक नई तस्वीर सामने आई है जहां सरदार बारेला नाम एक किसान बैल की जगह अपनी बेटियों से खेत जोत रहा है. किसान का कहना है कि उसे इससे तकलीफ है लेकिन उसके पास बैल खरीदने के पैसे नहीं हैं. किसान सरदार बारेला अपनी दो बेटियों राधा और कुंती के साथ मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल गांव बसंतपुर में रहता है. हांलाकि प्रशासन की तरफ से किसान से कहा गया है कि वो अपनी बेटियों का इस्तेमाल इस तरह के काम में ना करे. उसे प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी.

संबंधित वीडियो