कर्नाटक के बाद हिजाब के मसले पर मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के एक बयान से इस मामले को और तूल मिल गया है. शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने मंगलवार को बयान दिया की अब मध्य प्रदेश में स्कूलों में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने स्कूली शिक्षा विभाग को आदेश दिया कि स्कूलों में बच्चों को स्कूल ड्रेस में ही आने की अनुमति दी जाए. इसे लेकर अब गोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध जताया है.