अनोखीलाल की अनोखी कहानी, 2 बार सज़ा-ए-मौत, 11 साल बाद बरी

  • 3:12
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024
बलात्कार और हत्या के एक मामले में अदालत 21 साल के एक शख्स को दोषी पाती है, सजा होती है. मामले में पिछले 11 साल में तीन ट्रायल किए जाते हैं, और अंत में, लगभग 11 साल की सजा काटने के बाद, उस लड़के को कोर्ट बरी कर देता है. मामला मध्य प्रदेश का है जहां के रहने वाले अनोखीलाल के साथ ये त्रासदी हुई. आपराधिक मामलों में देरी और सही से न्याय ना होने पर सुप्रीम कोर्ट के वकील आर के सिंह से बात की हमारे सहयोगी आशीष भार्गव ने.

संबंधित वीडियो