मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली छुपी हुई नहीं है. कभी मरीजों के बेड़ पर कुत्ते आ जाते हैं, तो कभी मरीज को हाथ में खाना लेकर खाने को मजबूर होना पड़ता है. बदइंतजामी का आलम यह है कि 115 एंबुलेंस यार्ड में खड़ी घूल चाट रही हैं, जबकि मरीज ठेले पर इधर से उधर पहुंचाए जा रहे हैं.