मध्यप्रदेश में अब कुछ शर्तों के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इजाजत मिल गई है. यात्री इसमें सुरक्षित कैसे रहें इसको लेकर कई लोग फिक्रमंद हैं खुद ऑटो टैक्सी चलाने वाले भी. ऐसे में कुछ नये प्रयोग हुए हैं राजधानी भोपाल में. कोरोना काल में ऑटो की भी सूरत बदली है. अब इसमें सैनिटाइजर की बोतल और मास्क रखने की सुरक्षित जगह है. ड्राइवर और मुसाफिर के बीच एक फ्रेम लगाकर उसे दो भागों में बांटा गया है, ताकि दोनों के बीच सुरक्षित शारीरिक दूरी बनी रहे. सैनिटाइजर का इस्तेमाल यात्री के जाने के बाद सीट को साफ करने के लिए किया जाता है, ऑटो में मास्क भी है. यात्री के पास मास्क नहीं है तो वो खरीदकर इसे पहन सकते हैं.