मधुर भंडारकर और तमन्‍ना ने फिल्‍म 'बबली बाउंसर' को लेकर NDTV से की ख़ास बातचीत 

  • 16:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2022
मधुर भंडारकर को वास्‍तविकता के करीब और महिला प्रधान फिल्‍में बनाने के लिए जाना जाता है. इस बार उन्‍होंने फिल्‍म 'बबली बाउंसर' का निर्देशन किया है. यह भी महिला प्रधान फिल्‍म है, लेकिन वास्‍तविकता से थोड़ा एंटरटेनमेंट की ओर जाते हुए. फिल्‍म में तमन्‍ना ने लीड करेक्‍टर निभाया है. मधुर भंडारकर और तमन्‍ना ने NDTV के साथ ख़ास बातचीत की. 

संबंधित वीडियो