बिहार के मधुबनी में मुसाफिरों से भरी एक बस तालाब में गिर गई. हादसे में 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है. अब तक 35 से ज्यादा शवों को निकाला जा चुका है. शवों को निकालने का काम अभी जारी है. बस मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. बिहार सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख का मुआवज़ा देने का ऐलान किया है.