Lucknow Murder News: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के मवई पड़ियाना गांव में 8 महीने की गर्भवती महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक महिला का नाम मोनी गौतम है. मोनी के पति ने आपसी विवाद के बाद मोनी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. मोनी के पिता ने बंथरा थाने में मोनी के पति संदीप गौतम, संदीप के माँ बाप संदीप के दोनों भाई के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मोनी और संदीप की शादी बीते साल 10 मार्च को हुई थी.