Lucknow Hotel Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ से नए साल की पहली सुबह ही एक खौफनाक घटना सामने आई है. लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र के होटल में एक लड़के ने पांच लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस की जांच में पता चला है कि हत्या अरशद नाम के लड़के ने किया है. अब इस मामले में अरशद नाम के आरोपी का कबूलनामा सामने आया है. इस वीडियो में अरशद (Arshad Video) ने सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) से गुहार भी लगाई है. इस वीडियो में अरशदन ने कहा है कि सलाम वालेकुम, मेरा नाम मोहम्मद अरशद है... आज बस्ती वालों की वजह से तंग आकर फुल फैमिली ने मिलकर यह कदम उठाया है. आज अपने हाथ से अपनी बहनों और अपने आप को मारा है मैंने. पुलिस को यह वीडियो मिले तो आप एक बार जानिए की इसका जिम्मेदार बस्तवाले हैं. हमारा घर छीनने के चक्कर में न जाने हम पर कितना जुल्म किया गया. हमने आवाज उठाई लेकिन हमारी किसी न सुनी आज तक. आज दस 10 दिन हो गए फुटपाथ पर सो रहे हैं हम... ठंड में भटक रहे हैं. हम नहीं चाहते बच्चे ठंड में भटकें.